नगर पंचायत वजीरगंज ने भारत स्वच्छता अभियान दिवस के अंतर्गत रैली का आयोजन किया। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
वजीरगंज/बदायूं…..
नगर पंचायत वजीरगंज में स्वच्छ भारत दिवस 2018 के अंतर्गत मुन्ना लाल इंटर कॉलेज श्री देवकीनंदन सेनानी स्मारक इंटर कॉलेज, गंगादेवी सरस्वती शिशु मंदिर ,पूर्व माध्यमक विद्यालय वजीरगंज के बच्चों व अध्यापकों के साथ मिलकर सीडीपीओ वजीरगंज पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के पाठक आसफपुर नगर अध्यक्ष ,नगर पंचायत वजीरगंज शमा परवीन पंचायत सभासद ओमकार ,विमला देवी, नूर सवा ,मदनलाल, यो त्सना कौर, रामेंद्र पाल सिंह, नूरजहां बेगम ,भूरे खान ,योगेश कुमार, वेदपाल ,अबरार अहमद, सुमन देवी, शारदा देवी ,व अन्य गणमान्य लोगों ने स्वच्छता रैली निकालकर नगर की जनता को स्वच्छता के लिए