नौशेरा: पुलिस से तंग आकर दो युवक चढ़े मोवाईल टावर पर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/नौशेरा: आज बुधवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नौशेरा गांव निवासी विपिन कुमार पुत्र रवि, वीरेश पुत्र हाकिम सिंह सुबह दस बजे गांव के ही आइडिया मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए हैं। इसके बाद से गांव में हड़ंकप मच गया है। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो एसडीएम सदर और सीओ सिटी सहित पुलिस प्रशासन, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गए। दोनों युवकों के हाथों में पेट्रोल की बोतल थी। युवकों का कहना है कि कुछ दिन पहले एक मारपीट का विवाद हुआ था हालाँकि विवाद निपट गया और लिखित में फैसला भी हो गया लेकिन शेखूपुर पुलिस चौकी दरोगा द्वारा फैसला के बदले में रुपयों की मांग की जा रही है, दो दिन पहले दरोगा ने घर में दाबिश देकर तोड़फोड़ भी की थी। युवकों का कहना है कि दरोगा को एक बार रिश्वत भी दे चुके हैं लेकिन वो पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है।
युवकों ने कहा कि जब तक दरोगा रुकुम पाल सिंह यादव को बुलाकर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक टॉवर से नीचे नहीं आएंगे वहीं कार्रवाई नहीं की गयी तो कूद जायेंगे हालाँकि काफी समझाने के बाद युवक नीचे आ गए, युवकों ने कहा कि उन्हें न्यायिक आश्वसन दिया गया है।