पंद्रह हजार के इनामी नूरा को वजीरगंज पुलिस ने दबोचा

थाना पुलिस ने पंद्रह हजार के इनामी गैंगस्टर नूरा को गिरफ्तार कर लिया।गैंगस्टर नूरा उर्फ नूर मोहम्मद पुत्र शहजादे पठान वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव लहरा लाड़पुर का रहने वाला है।पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बदायूँ/उत्तर प्रदेश
वजीरगंज : थाना पुलिस ने पंद्रह हजार के इनामी गैंगस्टर नूरा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। उसे जेल भेज दिया गया है।
गैंगस्टर नूरा उर्फ नूर मोहम्मद पुत्र शहजादे पठान वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव लहरा लाड़पुर का रहने वाला है। थाना पुलिस की सूची में उसकी टॉपटेन आपराधियों में गिनती है। उसके खिलाफ एनडीपीएस और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मामले की विवेचना इंस्पेक्टर फैजगंज बेहटा मनोज कुमार सिंह कर रहे हैं। थाना पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही थी लेकिन वह बचता हुआ घूम रहा था। उस पर पंद्रह हजार रुपये का इनाम भी था।
मंगलवार सुबह इंस्पेक्टर वजीरगंज धनंजय पांडेय और कस्बा चौकी प्रभारी रामेंद्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा