पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं – जिला संगठन मंत्री

बदायूं उत्तर प्रदेश।
बदायूं। आंल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा बदायू की सभी तहसीलो मे होली मिलन समारोह तथा नयी कार्यकारणी के पदाधिकारियो का कार्ड वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया , विसौली मे पी डब्लूू डी गेस्ट हाउस मे होली मिलन समारोह कार्यक्रम जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिह की अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि वरिष्ट पत्रकार हरीश जी तथा कोतबाल संजीव कुमार शुक्ला की उपस्थित मे सम्पन्न हुआ , मुख्य अतिथि हरीश जी ने कहा कि होली मिलन समारोह कार्यक्रमो से आपस मे प्रेम बढता है सभी के मन मुटाव खत्म होते है , होली की सभी पत्रकार वन्धुओ को बहुत बहुत शुभकामनाए , कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि सात रंगो के वंधन को एक रग मे रगने को होली कहते है जहा हम एक दूसरे के गले लगकर आशीर्वाद लेते है।
जिलाध्यक्ष ठाकुर वेदपाल सिंह ने कहा कि होली आपसी प्रेम सौहार्द का त्यौहार है सारे गिले शिकवे भुला कर हम एक दूसरे को रग लगाकर गले लगाकर होली के पवित्र त्यौहार को मानते है , तहसील अध्यक्ष राजकुमार मौर्या प्रभारी हिमांशू उपाध्याय तथा मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने मुख्य अतिथियो को माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर स्मृति चिन्ह देकर तथा गुलाल लगाकर स्वागत सम्मान किया ।
दातागंज मे म्याऊ मे जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिला प्रभारी ने कहा कि होली त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है होली त्यौहार हम सब रंग लगा कर गले लगा कर मनाते है जिससे हम सव मे भाई चारा बढता है।
वहीं जिला संगठन मंत्री असद अहमद ने कहा कि सरकार पत्रकारो का उत्पीडन तथा फर्जी मुकदमो पर लगाम लगाये , अन्यथा पत्रकार किसी भी हालत में उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे उन्हें आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े। तहसील अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने अतिथियो का स्वागत तथा पत्रकारो का आभार व्यक्त किया , अतिथियों में अलापुर थाना अध्यक्ष हरपाल सिंह बालियान एवं एडीओ म्याऊ शशिकांत शर्मा मौजूद रहे। सहसवान मे तहसील अध्यक्ष अवीर सक्सैना की अध्यक्षता मे होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तथा विल्सी मे अखिलेश सोलकी की अध्यक्षता मे होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी पत्रकार बन्धुओ ने एक दूसरे को गले लगाकर होली की वधाई दी।
बदायू तहसील का होली मिलन जिला कार्यालय पर प्रदेश महासचिव की अध्यक्षता मे होली मिलन मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया , प्रदेश महासचिव अवरार अहमद ने कहा कि होली मिलन कार्यक्रम से हमे संगठित होने का हौसला मिलता है आापसी प्रेम बढता है , होली की सभी आईरा पदाधिकारियो को बहुत बहुत बधाई तथा कहा कि आईरा पत्रकारो के हित की लडाई के लिए हमेशा तत्पर है , तहसील अध्यक्ष अरिवन्द गौतम ने गुलाल लगाकर पत्रकारो का आभार व्यक्त किया , सभी तहसीलो मे चंदौसी मे पत्रकार के सवाल पूछने पर कैविनेट मंत्री गुलाव देवी द्वारा मुकदमा लिखने की घोर निंदा की । होली मिलन समारोह के दौरान बिसौली मे मोनू महाजन सुमित प्रशांत अभिषेक नसरुदीन दीपक बार्ष्णेय राशिद खान माजिद खान धीरेश सिंह सर्वेश मुकेश मिश्रा अवधेश कुमार रामवावू पवन शिव कुमार जीशान।
दातागंज मे जिला संगठन मंत्री असद अहमद, जिला प्रभारी नरेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष कुलदीप सिंह, राजेंद्र कुमार, मोहम्मद शकील, अरविंद शर्मा, हसरत अली, सुभाष सिंह, अहमद हसन, उदयवीर सिंह, रोहित मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, पंकज कुमार, हेमंत महाजन, मनोज कुमार, गौरव, गौरव सक्सेना, कुवरपाल कश्यप, आशीष भारद्वाज।
बदायू मे राजीव पाल अमित अरविन्द अखिलेश
विल्सी मे .. रविंद्र , संजीव राणा सुनील वाष्र्णेय अखिलेश सोलंकी भानु प्रताप चौहान जय प्रकाश ओझा नईम अब्बासी, विकास सहसवान मे अवीर सक्सैना सौरभ गुप्ता, शिव यादव, सैयद तुफैल अहमद,मुजाहिद रजा, रंजीत कुमार, रवि शंकर मोजूद रहे |
समाचार। असद अहमद बदायूं उत्तर प्रदेश।