पत्रकारों के हित की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर है “आईरा” – फरीद कादरी साहब

बदायूं उत्तर प्रदेश।
बदायूं। आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा बदायूं 2023 की नयी कार्यकारणी का कार्ड वितरण तथा सम्मान समारोह स्काउंट भवन बदायूं मे मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण बदायूं अजय प्रताप सिंह, अध्यक्षता राष्टीय अध्यक्ष आईरा फरीद कादरी जी, वरिष्ट अतिथि राष्टीय महासचिव आईरा वेदभानु आर्य, प्रदेश महासचिव अवरार अहमद, प्रदेश प्रभारी हामिद राजपूत (मामू) की उपस्थित मे सम्पन हुआ।
मनोनीत आईरा पदाधिकारियो को कार्ड तथा माला पहना कर मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया । मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप सिंह ने कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तम्भ है मीडिया समाज का आईना है पत्रकार अपनी जान जोखिम मे डाल समाज की हर खबर शासन प्रशासन तक पहुचाते है। पत्रकारो का सभी को सम्मान करना चाहिए आईरा के सभी मनोनीत पदाधिकारियो को बहुत बहुत बधाई दी।
राष्टीय अध्यक्ष आईरा जनाव फरीद कादरी साहव ने कहा कि आईरा देश के 22 राज्यो मे पत्रकारो के हित की लडाई लड रही है आईरा पत्रकारो का उत्पीडन के खिलाफ हमेशा मैदान मे है ।
राष्टीय महासचिव बेदभानु आर्य ने कहा कि सरकार पत्रकारो की सुरक्षा तथा सम्मान के लिए कानून बनाये , पत्रकारो पर विना जांच के फर्जी मुकदमे न लिखे जाये , खबरे आदान प्रदान करने मे शासन प्रशासन सहयोग करे , आईरा हमेशा पत्रकारो के साथ खडी है ।
प्रदेश महासचिव जनाब अवरार अहमद ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्वतंत्र स्तम्भ कहा गया है लेकिन पत्रकार स्वतंत्र रूप से समाज की बुराई भष्टाचार शासन प्रशासन तक पहुचाता है तो खुराफाती दुःशमनी मानकर उत्पीडन करने लगते है जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए आईरा पत्रकारो के हित के लिए समय समय पर ज्ञापन तथा आंदोलन कर सरकार को उत्पीडन तथा पत्रकारो की समस्याओ से अबगत कराने का काम कर रही है।
सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि तथा बरिष्ट अतिथियो को जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह तथा जिला प्रभारी नरेन्द सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर माला पहना कर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा सभी अतिथि गणो का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर एवं आईरा मण्डल प्रभारी हिलाल बदायूनी ने किया । सम्मान समारोह के दौरान एसपी ग्रामीण बदायूं अजय प्रताप, राष्टीय अध्यक्ष फरीद कादरी, राष्टीय महासचिव वेद भानु आर्य, प्रदेश महासचिव अवरार अहमद, प्रदेश प्रभारी हामिद राजपूत, जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह प्रभारी नरेन्द्र सिंह, संरक्षक सुरेश प्रसाद शर्मा, जिला संगठन मंत्री असद अहमद, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा, जिला सदस्यता प्रमुख जीशान अंसारी, राजीव पाल, केपी यादव, अखिलेश मिश्रा, कुलदीप सिंह, अवीर सक्सेना, अखिलेश सोलंकी, राज कुमार मौर्या, अरिवन्द गौतम, हिमांशू उपाध्याय, दीपक बार्णेय, राशिद खान, धीरेश सिंह, मिथुन सक्सैना, कुलदीप मिश्रा, माजिद खान, सर्वेश, राहुल शर्मा, गौरव सक्सैना, बलभ्रद सिंह, भानुप्रताप सिंह, अखिलेश चौहान, नरेंद्र पाल सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, अहमद हसन, शकील बख्शी, पंकज कुमार, साबिर खान, हेमंत महाजन, रोहित मिश्रा, रीतेष चौहान, राजेन्द्र सिह, व हसरत अली सहित भारी संख्या में पत्रकार मैजूद रहे।
समाचार। असद अहमद बदायूं उत्तर प्रदेश ।