पुलिया धसक जाने के कारण आवागमन ठप /रोड को बिल्सी मार्ग से डायवर्ड किया गया।
मुजरिया ….(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर)उझानी व मुजरिया के मध्य भैसोर नदी की पुलिया और ज्यारत वाली पुलिया वोली जाने वाली आज दोपहर से एक ओर से नीचे धसक गयी है एस ओ मुजरिया सुधाकरसिह ने बताया कि सूचना मिलने पर रोड को बिल्सी मार्ग से डायवर्ड करादिया गया है भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबन्धित है छोटे वाहन आ जा रहे है थाने के सामने चौराहे पर मार्ग को अवरुद्ध करने को पुलिस व्यवस्था लगा दी गयी है उझानी बदायूं जाने बालु उ प्र परिवहन निगम की बसे व प्राइवेट बसे व ट्रक बडे व मिनी ट्रक आदि वाहन बिल्सी होकर आयेगे व जायेगे।