फेसबुक पर पाकिस्तान का झंडा लगाने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
कुंवर गांव : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले युवक जफर पुत्र साविर ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पाकिस्तान का झंडा लगाकर नगर में धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम किया था जिससे नगर के लोगों में गुस्सा फूट गया और सोमवार को नगर के तमाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच कर युवक के खिलाफ तहरीर दी थी और संघ के लोगों ने ट्वीट के माध्यम से मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया।

 

पुलिस ने आरोपी को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया। नगर निकाय चुनाव को लेकर तमाम संभावित प्रत्याशी दूसरे समुदाय के पक्ष में युवक को छुड़ाने के लिए थाने पहुंच गए लेकिन मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने के बाद पुलिस ने देर शाम युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और भारतीय समाज के धर्म के विश्वासों का अपमान करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा