फैजगंज बेहटा: मिट्टी की ढांग गिरने से दो की मौत।

बदायूँ: थाना फैजगंज बेहटा के वार्ड नंबर 11 की श्रीमती राम मूर्ति (42 वर्ष)पत्नी विद्याराम और वार्ड नंबर 1 निवासी दीनदयाल की 11 वर्षीय पुत्री सरोज सहित कई लोग सड़क के किनारे तालाब में मिट्टी खोद रहे थे । अकस्मात मिट्टी की ढांग गिरने से राममूर्ति और सरोज ढांग में दब गए । जिससे कोहराम मच गया आनन-फानन में JCB मंगाई गई । SDM मोहम्मद आवेश, सीओ मुन्नालाल एसओ ओ पी गौतम समेत अधिकारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे । दोनों को निकाल कर बिसौली अस्पताल ले जाया गया । जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है । दोनों के परिजनों की इस्तफाकिया तहरीर के आधार पर थाना फैजगंज बेहटा द्वारा शवो का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *