बगरैन: मिट्टी की ढांग में युवक दवा / सकुसल वाहर निकाला गया (राशिद खान की रिपोर्ट)
बदायूँ : बगरैन क्षेत्र में मिट्टी की ढांग गिरने से 30 फीट गहराई में युवक दबा गया मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक को jCB ब ग्रामीणों की मदद से सकुशल बाहर निकलवाया इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। बजीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव लखनपुरा की घटना जिसमे भूरे पुत्र रामपाल 18 बर्ष ट्यूबैल की बोरिग में कार्य कर रहे थे अचानक मिट्टी की ढोँग गिरी गई । पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और युवक को सकुसल बाहर निकलवा गया ।