बजीरगंज: पुलिसकर्मियों को वितरण किए गए हेलमेट (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूँ/बजीरगंज: कर्मियों को हेलमेट किए वितरण वजीरगंज एसएसपी ने सभी थाना अध्यक्ष को सख्त निर्देश दिए हैं | कि जिन पुलिसकर्मियों पर हेलमेट नहीं है| उनके चालान किए जाएं |कोई पुलिसकर्मी बगैर हेलमेट के टू व्हीलर वाहन नहीं चलाएगा| एसएसपी साहब के आदेशों का पालन करते हुए वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल जी ने सभी होमगार्ड व पुलिसकर्मियों को हेलमेट वितरण किए| थाना प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल जी का कहना है कि हेलमेट सभी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए दिए हैं और जब पुलिसकर्मी ही इस नियम का पालन करेंगे तो जनता में यह संदेश जाएगा कि हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य है जब पुलिसकर्मी इस नियम का पालन करेंगे तो आम जनता के लिए भी हेलमेट का प्रयोग करना प्रयोग करना चाहिए और सड़क सुरक्षा नियम का पालन करना अनिवार्य है