बदायूँ/बिल्सी: डा० कष्ण कुमार विल्सी में अवैध तरीके से अधीक्षक पद पर डटे हुए है उच्च अधिकारी से फूछे जाने पर अधिकारी ने की टालमटोल ।
बदायूँ/बिल्सी: बदायूं चिकित्सा अनुभाग-8 लखनऊ से आदेश दिया गया था कि डा० कृष्ण कुमार के बिरूध अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लायी जावे क्यो कि डा० कृष्ण कुमार की तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवाॅ पर थी तभी दिनांक 31 मई 2017 को आयु पूर्ण कर सेवानिर्वत हो चुके है
लेकिन बिभागीय उच्चधिकारियों की कृपा से डा कृष्ण कुमार के दो वर्ष बढा कर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र दहगवाॅ से विल्सी पर अवैध तरीके से अधीक्षक जैसे मलाई पद पर तैनात कर दिए। देखा है उच्च अधिकारी संज्ञान मे होते हुए भी क्या कार्रवाई करते है।