बदायूँ: अंधविश्वास को दूर करने के लिए चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्यान संबंधी कार्यशाला आयोजित की गई

बदायूँ: आज प्राथमिक विद्यालय आमगांव  विकास क्षेत्र जगत में बच्चों व ग्रामवासियों में अंधविश्वास को दूर करने के लिए चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्यान संबंधी कार्यशाला आयोजित की गई राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के पूर्व जिला समन्वयक डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय ने पानी से दीपक जलाना, भरे हुए गिलास के पानी को गायब करना, खाली डिब्बे से फूल बनाना, वाटर ऑफ इंडिया, हाथ की सफाई से नोट बनाना आदि को बच्चों का ग्रामवासियों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए इसके पीछे के वैज्ञानिक कारणों को बताया तथा सभी से अंधविश्वास न मानने एवं ढोंगी पाखंडियों से बचने की सलाह दी इस अवसर पर नगर क्षेत्र के सह समन्वयक सरवर अली ने विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय का भौतिक परिवेश व छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता विद्यालय को अन्य विद्यालयों से अलग करती है इस अवसर पर दातागंज के सह समन्वयक फरहत हुसैन ने विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय स्टाफ की लगन का ही परिणाम है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी ग्रामवासी व बच्चे विद्यालय में तन्मयता से वैज्ञानिक व्याख्यान का ज्ञानार्जन कर रहे हैं फर्रुखाबाद से आई दंत विशेषज्ञ डॉ अमृता पटेल ने बच्चों के लेख की प्रशंसा की इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राम बहादुर, सहायक अध्यापिका मधु पटेल, डॉ. अमृता पटेल सहित प्रबंध समिति के सदस्य माता समूह की सदस्यायें मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *