बदायूँ: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा के आव्हान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह एवम साजिद अली के सयुक्त नेतत्व में मोदी के झूठ के 4 साल पूरे होने के विरोध में विश्वास घात दिवस के रूप में मनाया गया ।
बदायूँ: आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा के आव्हान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह एवम साजिद अली के सयुक्त नेतत्व में मोदी के झूठ के 4 साल पूरे होने के विरोध में विश्वास घात दिवस के रूप में मनाया गया है प्रदर्शन के मौके पर प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि इस सरकार से समाज का कोई वर्ग खुश नही है किसान, युवा, व्यापारी, मज़दूर, कर्मचारी, शिक्षक सबके सब अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है सरकार ने सबके साथ विश्वासघात किया है पेट्रोल डीजल के मूल्य की निरन्तर बढ़ोतरी हो रही है सरकार अंकुश नही लगा पा रही महँगाई निरंतर बढ़ती जा रही है इस सरकार में बलात्कार की घटनाएं बेइंतहा हो रही है दलित वर्ग एवम महिला सुरक्षित नही है इनका उत्पीड़न हो रहा है एवम कानून व्यवस्था ध्वस्त है पूरे देश को धर्म जाति एवम सम्प्रदाय के नाम पर बांटने का षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसको कांग्रेस जन बर्दस्त नही करेगा और अगर ऐसे ही चलता रहा तो कांग्रेसजन अनोदलन करने को उग्र होगी! जिलाध्यक्ष साजिद अली ने कहा कि भाजपा ने इन चार सालों में सिर्फ और सिर्फ झूट बोलने का काम की है महिलाये अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है प्रदेश सचिव आज़म अली ने कहा कि भाजपा की सरकार में अगर विकास हुआ है तो सिर्फ विजय माल्या, ललित मोदी एवम नीरव मोदी जैसे उघोगपति का ही हुआ है संचालन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शफी अहमद ने किया