बदायूँ: अनाथ कन्या के विवाह में युवा मंच संगठन के युवाओं ने दिया सहयोग ।
बदायूँ: युवा मंच संगठन के द्वारा आयु० प्रगति परिणय संग चि० हरवेश में युवाओं द्वारा आपसी सहयोग से जरूरी प्रयोग का घरेलू सामान विवाह दिया गया साथ ही युवाओं ने आयी बरात के स्वागत कर बारातियों को सेवा भाव भी किया गया । इस बंधन में आजीवन के लिये बंध गयी बहन प्रगति को सुनहरे भविष्य कामना के शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर सहयोगियों में देवध्वनी गुप्ता एड०, सुशील मौर्य, कुँवर संदीप राठौर, शशांक भारद्वाज, दीपक गुप्ता, दिलीप गुप्ता एड०, शोहित वैश्य, के०सी० शाक्य, आशिष यादव, ध्रुव देव गुप्ता, सचिन यादव, पुष्पेंद्र मिश्रा, विवान यदुवंशी, हामिद रसूल, कुशाग्र मौर्य, शिखर मिश्रा, विराज शर्मा, अमित कुमार रहें।