बदायूँ: अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बरेली ने किया गया ग्राम परमानन्दपुर व सिसरका का निरीक्षण।

बदायूँ: अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बरेली श्री प्रेमप्रकाश आई0पी0एस0 द्वारा ग्राम परमानन्दपुर व सिसरका मे हुयी घटना के सम्बन्ध मे दोनो गांवो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूँ, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी बिसौली व थानाध्यक्ष फैजगंज बैहटा मौजूद रहे। अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बरेली द्वारा दोनो गांवो मे जनता के व्यक्तियो के साथ मीटिंग की गयी जिसमे गांव मे चौकीदार, लाइसेंस, ग्राम सुरक्षा समिति बनवाने व बार्डर पर बैरियर लगवाने को सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा थानाध्यक्ष को बताया कि एक बीट मे 02 आरक्षी रहेगे। गांवो मे गस्त बढायी जाये तथा एच0एस0 की चैकिंग की जाये तथा सभी एच0एस0 का खाका चैक करने को निर्देशित किया गया तथा घटना का जल्द अनावरण कर माल बरामद करने के कडे निर्देश दिये गये तथा बीट आरक्षी को ग्राम मे कैम्प करने के लिये निर्देशित किया गया व गांव के नौजवानो की सुरक्षा समिति तैयार कर गांव मे पहरा लगाये जाने की अपेक्षा की गयी।

अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बरेली द्वारा जल्द ही घटना का अनावरण करने व माल बरामद करने व गैंग को जल्द से पकडने हेतु क्षेत्राधिकारी बिसौली व थानाध्यक्ष फैजगंज बैहटा को कडे निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.