बदायूँ: अब पेंशन लाभार्थियों की धनराशि सीधे बैंक खाते में।
बदायूँः मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि दिव्यांग पेंशन योजना अंतर्गत एसएसपीवाई पोर्टल के माध्यम से दिव्यांग पेंशन स्वीकृत एवं वितरण किए जाने का प्राविधान है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के कुल 416 लाभार्थियों एवं शहरी क्षेत्र के कुल 138 लाभार्थियों को पेंशन निर्गत किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। पेंशन प्रेषित किए जाने एसएसपीवाई पोर्टल पर फाइनल फ्रीज कर दिया गया है। लाभार्थियों को निदेशालय स्तर से सीधे के बैंक खातों में पेंशन धनराशि हस्तांतरित की जाएगी।