बदायूँ: अमेरिका में स्थापित अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति द्वारा आयोजित काव्य सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में डॉ सोनरूपा को आमंत्रित किया गया
बदायूँ: अमेरिका में स्थापित अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति द्वारा आयोजित काव्य सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में डॉ सोनरूपा को आमंत्रित किया गया है !45 दिन की इस यात्रा में डॉ सोनरूपा अमेरिका के विभिन्न प्रांतों में स्थित 25 शहरों में आयोजित कवि सम्मेलनों में कविता पाठ करेंगी!पहला कवि सम्मेलन 20 अप्रैल को डैलस में एवं इस श्रृंखला का अंतिम कवि सम्मेलन 28 मई को न्यू यॉर्क में आयोजित होगा!
1982 से निरन्तर प्रत्येक वर्ष आयोजित इस काव्य उत्सव में डॉ सोनरूपा को उनकी ग़ज़लों और गीतों में व्यक्त सामाजिक सरोकार,सम्वेदना,भारतीय मूल्यों से सुसज्जित भावपूर्ण, अनुकरणीय एवं सकारात्मक सन्देश, प्रेम के विशुद्ध स्वरूप का सुंदर प्रस्तुतिकरण को देख कर चयनित किया गया है!
उनके साथ लखनऊ के वरिष्ठ हास्य व्यंग्य कवि एवं साहित्यिक पत्रिका साहित्य गन्धा के संपादक डॉ सर्वेश अस्थाना एवं मुम्बई से गौरव शर्मा इन आयोजनों में सम्मानित एवं आमंत्रित हैं!
डॉ सोनरूपा की इस उपलब्धि पर डॉ उर्मिलेश जनचेतना समिति,सामाजिक संस्था पंख,
साहित्यिक संस्था सृजन एवं बदायूँ क्लब महिला बिंग सहित शहरवासियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं !