बदायूँ: अलापुर में रमजान माह व ईद-उल-फितर के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए मीटिंग की गई।
बदायूँ/अलापुर: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अलापुर में प्रभारी निरीक्षक द्वारा तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारीगण की मीटिंग व सम्मेलन किया गया । मीटिंग में दिनाँक 13.6.18 को पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी महोदय द्वारा दिये गये आदेश निर्देश से सभी को अवगत कराया गया तथा रमजान माह एवं आगामी ईद-उल-फितर त्योहार पर सतर्कता पूर्वक अपनी ड्यूटी व कर्त्वयों का निर्वहन करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उपस्थित समस्त स्टाफ के लोगो से समस्याओं एवं सुझावों पर वार्ता की गयी एवं त्योहार को शान्तिपूर्वक मनवाने एवं सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की गयी ।