बदायूँ: अलापुर रोड स्थित जेएस काॅलेज में पौधारोपण करतीं स्वयं सेविकाएं।
बदायूँ: अलापुर रोड स्थित जेएस काॅलेज में एनएसएस की स्वयं सेविकाओं ने फलदार और औषधियेे पौधे लगाए।
काॅलेज सचिव नरेंद्र कुमार ने कहा कि धरती के अस्तित्व को बचाने के लिए पौधारोपण और उनका पोषण बहुत जरूरी हो गया। हरे पेड़ों के कटान से पर्यावरणीय प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। ओजोन परत में छेद, ग्लोबल वार्मिंग की समस्याएं मनुष्य के लिए खतरा हैं। प्रत्येक समस्या का समाधान पौधारोपण है।
कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. विशेष कुमार ने कहा कि वृक्षों के अभाव में बाढ़, भूकंप और तूफान जैसे प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। जीवन चाहिए-पौधा लगाइए का नारा भी दिया। कार्यक्रम अधिकारी माहेनूर और प्रवक्ता मयंकदेव दीक्षित के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओं ने नीम, रबड़, मौसमी, नारंगी, क्रोटन, गुलाब, अशोक, बकेना आदि के पौधे लगाए।
इस मौके पर प्रवक्ता कृष्ण गोपाल, सत्येंद्र सिंह यादव, संजीव कुमार, अनिल कश्यप, आदित्य मिश्रा, नीरव मिश्रा, नीलम, राहुल कुमार, सत्यप्रकाश, हिमांशु पाल, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।