बदायूँ: अवैध मांस व मछली के सम्बंध में कार्यवाही के निर्देश।

बदायूं:  शहर में कई शिक्षण संस्थाओं, धर्म स्थलों व तहसील भवन के निकट घनी आबादी में स्थित मांस व मछली बाजार को बन्द कराये जाने की मांग को लेकर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने दिनांक 12-02-2018 को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश,प्रभारी मंत्री जनपद बदायूं, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, एवं आयुक्त बरेली को पत्र प्रेषित कर बदायूं शहर के मध्य में घनी बस्ती में स्थित अवैध मांस व मछली के कारोबार को बन्द कराने की मांग की थी।
उपसचिव श्री राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी बदायूं को प्रेषित पत्र संख्या पी-2213/जी एस दिनांक 06-04-2018 के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
राज्यपाल सचिवालय उ0प्र लखनऊ द्वारा प्रेषित पत्र पर की गई कार्यवाही की जानकारी हेतु मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने सूचना के अधिकार का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय से सूचनाएं मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *