बदायूँ: अवैध शस्त्र व तमंचो बनाने बाला युवक गिरफ्तार का जेल भेजा।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा चलाये जा रहे अपराधियो के विरुद्ध धरपकड अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर कमल किशोर एवं वीरेन्द्र सिह यादव क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 16/04/2018 को मुखबिर की सूचना पर सोत नदी के पुलिस के पास कुरऊ रोड के पास से एक शातिर अभियुक्त सगीर पुत्र शाबिर नि0 वार्ड नं0 04 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ को अवैध शस्त्र व अवैध तमंचो एवं तमंचे निर्माण करते हुये मय सामान शस्त्र बनाने वाले उपकरणो सहित दिनांक 15-16/04/2018 समय रात्रि 23.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 179/18 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी का विवरण –
8 तमंचे देशी नाजायज 315 बोर – जिनमे 6 बने हुये व 2 अधबने हुये प्लास्टिक की बोरी 2 वाडी लोहा 02 बैरल लोहा तैयारशुदा 04बैरल लोहा तमंचा, 04 टुकडे लोहे के, 01 आरी लोहा, 01 आरी पत्ता , 02 रेती, 01 पेचकस, 05 बोल्ट छोटे वंडे, स्क्रू, 04 लोहे की सरिया, 11 स्क्रू रिपट, 05 स्प्रिंग, 01 हैमर, फायरिंग पिन, 04 लकडी की चाप, लकडी के गुटके, हथौडा छेनी, सुम्भी, इमरजैंसी लाइट व,रेगमाल 03 पीस, लोहे का गोल निठाई, एक अगीठी, तथा 01 कारतूस जिन्दा व 01 खोखा 315 बोर