बदायूँ: अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं रहे चाक-चौबंदः डीएम
बदायूँः जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संक्रामक रोगों से ग्रसित मरीजो का हाल-चाल जाना। उन्होंने सीएमएस डॉ सुकुमार को निर्देश दिए कि मरीजों को समय से इलाज किया जाए और भर्ती मरीजों को रात्रि डॉक्टरों की टीम लेकर हाल चाल लेते रहे। मरीजों को बाहर से दवाइयां न लिखी जाए सारी दवाईयां अस्पताल से दी जाए। कई वार्डों में पंखे खराब पड़े पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि रात्रि 11 बजे तक समस्त पंखे सही हो जाने चाहिए। कई स्थानों पर रोशनी की कमी होने सीएमएस को निर्देश दिए कि रोशनी की व्यवस्था सही कराएं। अस्पताल में पहले से मरीजों की संख्या कम हुई है। गांव में कोई भी बीमार होता है तो तत्काल 108 निःशुल्क एंबुलेंस सेवा से जिला अस्पताल में भर्ती कराएं। चिकित्सक समय-समय पर वार्ड में मरीजों का हाल लेते रहे।