बदायूँ: आंगनबाडी केन्द्रो पर माह की 5,15 एवं 25 को वितरित होगा पोषाहार
बदायूँः जनपदीय पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे डीपीओ पीके दास ने अवगत कराया कि जनपद में 90 गोद लिये गांव कुपोषण मुक्त घोषित होने की स्थिति में है। इनमे से 69 गांवो से सेकेण्ड पार्टी इभैल्वेशन रिपोर्ट आ चुकी है। जल्द ही ये गांव थर्ड पार्टी इभैल्वेशन रिपोर्ट आने के बाद कुपोषण मुक्त गांव घोषित कर दिये जाएगें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आसाराम ने अवगत कराया कि लगभग 600 वजन मशीनें खरीदी जा चुकी है,जो जल्द ही आंगनबाडी कार्यकत्रियों मे वितरित करा दी जाएगी। शबरी संकल्प योजना मे बेसलाइन फीडिंग 91 प्रतिशत हो चुकी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शेष बेसलाइन फीडिंग एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण हो जानी चाहिए। उन्होने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि अपनी उपस्थिति मे ही आंगनबाडी केन्द्रो पर पोषाहार वितरण कराएं। पूरे माह का पोषाहार 5, 15 एवं 25 तारीख को वितरित कराएं। प्रत्येक परियोजनाओं के व्हाट्सएप ग्रुप मे सीडीओ तथा डीएम को जोड़े। पोषाहार वितरण का फोटो ग्रुप मे शेयर करे। दो अक्टूबर को पोषण जागरूकता रैली निकाली जाए जिसमे 500 स्कूली बच्चे, 500 आंगनबाडी कार्यकत्रियां एवं 500 आशा,एएनएम प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि गांधी जयन्ती पर पोषण, स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी की जागरूकता रैली निकाली जाए। डीएम ने डीपीओ को निर्देश दिए कि गांवा में लाल श्रेणी के अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके जिला अस्पताल के एनआरसी सेंटर में भर्ती कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देवकृष्ण तिवारी, पीडी डीआरडीए राम सिंह, पंचायत राज अधिकारी शशिकांत पाण्डेय एवं डीसी मनरेगा राम सागर यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।