बदायूँ: आईजीआरएस संदर्भ डिफाल्टर होने पर होगी, कड़ी कार्रवाईः डीएम।
बदायूँः आईजीआरएस पोर्टल पर कुल 218 संदर्भ डिफाल्टर पाए जाने पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जिस अधिकारी के स्तर पर डिफॉल्ट संदर्भ है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लंबित संदर्भ जिला पंचायत राज अधिकारी 66, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण 24, उप जिलाधिकारी बदायूं 15, दातागंज 13, सहसवान 11, बिल्सी दो, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नौ, उप संभागीय विपरण अधिकारी आठ, अधिशासी अभियंता विद्युत खंड प्रथम एक, खण्ड द्वितीय तीन, खण्ड तृतीय पांच, क्षेत्रीय प्रबंधक, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक पाँच, एलडीएम चार, बेसिक शिक्षा अधिकारी चार, मुख्य चिकित्साधिकारी चार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बदायूं तीन, बिसौली, उझानी एक-एक, नगर पंचायत रुदायन एक, खंड विकास अधिकारी उझानी, म्याऊँ तीन-तीन, अंबियापुर दो, बिसौली, सलारपुर, इस्लामनगर एक-एक, जिला समन्वयक बैंक ऑफ बड़ौदा तीन, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तीन, बंदोबस्त अधिकारी तीन तथा अधिशासी अभियंता नलकूप खंड द्वितीय दो, जिला पूर्ति अधिकारी दो, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दो, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सचिव मंडी समिति, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला उपायुक्त, मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अधिकारी एक-एक संदर्भ डिफाल्टर है।