बदायूँ आगमन पर सचिन सूर्यवँशी का हुआ भव्य स्वागत।

बदायूँ: पिछले आठ वर्षों से निरन्तर निस्वार्थ भाव से गंगा व पर्यावरण संरक्षण एवं एक लाख से अधिक पौधे रोप कर उनका पालन-पोषण, संरक्षण करने हेतु उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बरेली मण्डल से एकमात्र सचिन सूर्यवँशी को इलाहाबाद कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। प्रदेश स्तर के कार्यक्रम में सम्मान पाने वाले कुल इक्यावन समाजसेवियों में सचिन सूर्यवंशी सबसे युवा समाजसेवी हैं इससे उनके सम्मान पाने का हर्ष व महत्व कई गुना बढ़ जाता है। सम्मानित होने के बाद उनके प्रथम बदायूँ आगमन पर जनपदवासी शुभचिंतकों व कार्यकर्ताओं ने नवादा चौराहे पर फूल मालाएं व पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद सभी लोग शांतिपूर्वक नगर के मुख्य मार्गों से स्वागत यात्रा निकालते हुए संस्था के मुख्यालय पर पहुँचे। स्वागत यात्रा के दौरान नगर में तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर सचिन सूर्यवँशी का जगह जगह विभिन्न समाज व समुदाय के लोगों ने स्वागत सम्मान किया। सर्वप्रथम वाल्मीकि एवं कुर्मी समाज के लोगों ने उनको पगड़ी पहना कर स्वागत किया, इसके बाद वैश्य समाज के लोगों द्वारा शाल भेंट की गई, सिकलीगढ़ समाज के लोगों ने फूल मालाएं पहना कर तलवार भेंट की, कश्यप समाज के लोगों ने भारतमाता की प्रतिमा भेंट की, सर्राफा एशोसिएशन द्वारा मुकुट पहना कर स्वागत किया गया, श्यामलाल के नाती ज्वेलर्स ने पटका एवं फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया, पटवा समाज की ओर से फूल मालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया गया, न्यारिया एशोसिएशन द्वारा देवी माँ की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया गया, क्षत्रिय स्वर्णकार सभा एवं राष्ट्रीय स्वर्णकार संघ की ओर से मुकुट पहना कर स्वागत किया गया, अल्वी समाज के लॉगऑन ने चूना मण्डी व सलमानी समाज के लोगों ने खैराती चौक पर फूल मालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया, छः सड़का चौराहे पर पंजाबी एवं गिहार समाज के लोगों ने मिठाई खिला कर व शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया, गाँधी ग्राउंड चौराहे पर ब्राह्मण एवं दिवाकर समाज के लोगों ने फूल मालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया, पनबड़िया मोहल्ले पर जाटव एवं प्रजापति
समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया इसके बाद सुभाष चौक पहुँच कर यात्रा समापन पर व
सभी निवासियों व व्यापारियों ने उनका स्वागत सम्मान किया। इसके बाद सचिन सूर्यवँशी ने नेता जी सुभाषचन्द्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी को सम्बोधित कर आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि ये सम्मान मेरे अकेले का सम्मान नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कर कमलों से जो सम्मान प्राप्त हुआ है वह आप सबके सहयोग, मार्गदर्शन, आशीर्वाद व दुआओं का फल है। इस सम्मान को पाने में गंगा समग्र की प्रान्तीय व जनपद बदायूँ की समस्त इकाई के साथ प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री रवीशरण सिंह चौहान जी का भी विशेष योगदान है। कोई भी चट्टान कितनी ही बड़ी या मजबूत क्यों न हो पर वह अकेले कभी महल नहीं बना सकती क्योंकि इमारत के निर्माण में बहुत से छोटे छोटे ईंट, पत्थर व अन्य सामग्री की जरूरत पड़ती है जब छोटे छोटे पत्थर आपस में मिल जाते हैं तब ऐतिहासिक इमारत का निर्माण होता है और आपसी सहयोग से बनी इमारतें, ताकत और धन बल से बनी इमारतों की अपेक्षा अधिक समय तक जीवंत रह कर कई पीढ़ियों को संघर्ष की प्रेरणा देती हैं हमारा परिवार भी छोटे छोटे पत्थरों से बनी वही इमारत है। ऊँचाई पर पहुंचना जितना कठिन है उससे अधिक ऊँचाई पर टिके रहना कठिन होता है इसलिए आप सभी से निवेदन है कि जिस प्रकार अब तक प्रेम, सहयोग, मार्गदर्शन व सहयोग है उसी प्रकार भविष्य में भी अपना साथ बनाए रखना और यदि हम पथ से भटकें, स्वार्थी या अभिमानी हो जाएं तो हमको संभालने और सुधारने की जिम्मेदारी आप सबकी है।
उन्होंने कहा कि इस स्वागत व सम्मान के असली हकदार तो आप सब हैं जिन्होंने हमेशा हर परिस्थिति में हमारा साथ दिया और स्वयं गुमनाम रह कर भी हमें सफलता के शिखर तक पहुँचाया।
हम अपने सभी साथी, सहयोगी, मार्गदर्शक, संरक्षक, छोटे बड़े भाइयों व माता बहनों को कोटि कोटि नमन कर उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं
स्वागत एवं नगर भृमण में श्रीमती जानकी देवी, श्रीमती रीता सक्सेना, श्रीमती सन्ध्या वैश्य, श्रीमति प्रतिभा चन्देल, श्रीमति सीमा चौहान, श्री राधे लाल, श्री अशोक भारती, श्री हरिओम बाबू, बृजेश पटेल, श्यामबाबू सक्सेना, जगदीश शरण, सुजीत कश्यप, हरेंद्र दक्ष, नितिन ठाकुर, सलमान अकरम, सुशांत सिंह, दिलीप जोशी, शक्तिशील राहुल, अवनेश वर्मा, अमित कुमार, रविकान्त, कुशाग्र यादव, अनुज सिंह, जोंटी वाल्मीकि, रोहिताश शर्मा, नवनीत गुप्ता सोंटू भइया, नवीन मैसी, शकील अहमद, उर्वेश गुप्ता, अनिल कश्यप, आशुतोष उपाध्याय, सर्वेश गुप्ता, साकेत सिंह, सोमेश मिश्रा, चिराग सक्सेना, नीरज कोचर, अमीर उद्दीन, गौरव सोनी, लकी मिश्रा, राज दिवाकर, आतिफ हुसैन, प्रखर राठौर, शंटी सोनी, प्रशांत आर्य, दिनेश अरोरा, नरेंद्र सचदेवा, मुईनुद्दीन, जावेद मोअज़्ज़म, मनोज गुप्ता, अजय सक्सेना, कुतुबुद्दीन, बिट्टू सक्सेना, हरिकृष्ण वर्मा, रवि वैश्य, बालकृष्ण वर्मा, सचिन वर्मा, गौरव रस्तोगी, सोनू शर्मा, अशोक तोमर, वीरेश चौहान आदि की मुख्य रूप से भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *