बदायूँ: आठ अगस्त को मतदाता साक्षरता क्लब की बैठक होगी आयोजित।
बदायूँः उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह ने अवगत कराया है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 तथा 1 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के गहन प्रकृति के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता से संबंधित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में जनपद के 35 राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों, 41 महाविद्यालयों, 14 टैक्निकल विद्यालयों एवं 15 गैर सरकारी हाई स्कूल व इंटर कॉलेजों की 24 जुलाई को आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित 167 वित्तविहीन विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य कुल 272 विद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब की स्थापना किए जाने के संबंध में विचार विमर्श हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण बैठक 8 अगस्त को 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।