बदायूँ: आतिफ़ निज़ामी बने भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष।
बदायूँ: आतिफ़ निज़ामी पीछे कई वर्षों से सामाजिक कार्येकर्ता के रूप में लगातार जनहित में कार्ये कर रहे है कई मुद्दों को उठाने का काम कर ज़िले में अच्छी पहेचान बनाई।नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर वर्त्तमान चेयरपर्सन श्री दीपमाला जी का चुनाव में दिन रात महेनत कर मुस्लिम समाज का वोट दिलाकर जीत में भागेदारी कराया।आतिफ़ निज़ामी की साफ सुथरी छवि के चलते भाजपा ने आतिफ़ निज़ामी को पद देते हुए उनका मान सम्मान बढ़ाया वहीं उनका पार्टी में कद भी बड़ा है।समाज में आतिफ़ निज़ामी का अच्छा प्रभाव है।भा.ज.पा. ने ज़िले में अल्पसंख्यकों को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है।आतिफ़ निज़ामी के जिला अध्यक्ष बनने से कई पार्टियां के नेता सकते में आ जाएंगे। आतिफ़ निज़ामी के जिला अध्यक्ष बनने से पार्टी मज़बूत होगी।