बदायूँ: आर्य समाज बदायूं के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राजकुमार ग्रोवर का आकस्मिक निधन
बदायूँ: आर्य समाज बदायूं के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राजकुमार ग्रोवर का आकस्मिक निधन दिनांक 3 अप्रैल 2018 को रात्रि 1:00 बजे हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया जिससे बदायूं जनपद के आर्य जगत में शोक फैल गया समाचार सुनकर जनपद के जनपद के समस्त आर्य समाजी एवं पंजाबी समाज के सैकड़ों महानुभाव उनके आवास पर एकत्र हुए और एक विशाल शव यात्रा शमशान स्थल तक गई जहां पर वैदिक रीति अनुसार पुरोहितों द्वारा इनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ तत्पश्चात शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने डॉक्टर ग्रोवर के संबंध में अपने संस्मरण सुनाएं सभी ने एक स्वर में कहा स्वर्गीय श्री राजकुमार ग्रोवर जी बहुत ही स्वच्छ हृदय के सरल व्यक्ति थे सभी के सुख दुख में शामिल रहते थे न जाने कितने गंभीर रोगियों को इन्होंने अपनी देसी दवाओं से रोगमुक्त किया यह सदैव समाजसेवी संस्थाओं को न केवल दान दिया करते थे वरन स्वयं पहुंच कर सेवा में हाथ बटाते थे आज उनके निधन से एक बहुत बड़ी क्षति हुई है जो पूरी नहीं की जा सकती परमपिता परमात्मा मृतक श्री राजकुमार ग्रोवर की आत्मा को सद्गति प्रदान करें एवं इनके शोक संतप्त परिवार को साहस शक्ति व धैर्य प्रदान करें जिससे यह परिवार इस अपार दुख का सामना कर सके शोक सभा का समापन वैदिक शांति पाठ के साथ किया गया शोक सभा में आचार्य देवव्रत आर्य श्री रामचंद्र आर्य श्री सुधीर सिंह श्री सियाराम आर्य प्रधान आर्य समाज बदायूं श्री दयाराम वेदपति आचार्य वेद प्रिय पंडित चंद्रभान शर्मा विवेक जौहरी अधिवक्ता अरुण कुमार अधिवक्ता सुनील सक्सेना श्री वीरेंद्र गुप्ता श्री राजकुमार सत्यार्थी सहित अनेकों समाजसेवी उपस्थित रहे