बदायूँ: आवास आयुक्त ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी 

बदायूँ: नोडल अधिकारी बनकर पहुंचे बदायूं किया दो,दिवसीय निरीक्षण
यूपी के लखनऊ से बदायूं पहुंचे आवास आयुक्त नोडल अधिकारी बदायूं दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे,उन्होंने  बिसौली थाने का निरीक्षण किया जिसके बाद बिसौली तहसील के गांव स्वदेशपुर पहुंचे,गांव पहुंचकर उन्होंने विकास कार्यो की समीक्षा की,आज उन्होंने बजीरगंज ब्लाक का निरीक्षण किया जिसके बाद आवास आयुक्त धीरज साहू बिसौली सीएचसी पहुंचे सीएचसी में सब कुछ ठीक ठाक मिला लेकिन यहां बाल रोग विशेषज्ञ  की अनुपस्थित रहने का मामला प्रकाश में आया, जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हालांकि उनके वेतन निकलने की बात सामने खड़े एक शक्स ने की तो आयुक्त ने मामले की जांच की बात की।
वही बिसौली तहसील कार्यालय पहुंचे आयुक्त के सामने कई मामले प्रकाश में आए गांव पैगा भीकमपुर गांव का सदस्य ने यहां तक दावा किया…साहब गांव का प्रधान चुपचाप तरीके से मनमाफिक काम कराता है,और न ही खुली मीटिंग की जाती है,  हालांकि उक्त मामले को आयुक्त महोदय ने डीएम साहब से शिकायत करने की बात करते हुए टाल दिया।लेकिन मगर सवाल,कि जब एक गांव के यह हालत हो सकते है तो अन्य गांव के क्या हाल होंगे अंदाजा आप तस्वीरे देखकर खुद ही लगा सकते है,
वही रेस्टोरेंट में संदिग्ध मौत के मामले में पीड़ित युवक के पिता ने बिसौली पुलिस पर कार्रवाई न करने की शिकायत की जिसपर आवास आयुक्त ने बिसौली पुलिस पर कडी नाराज़गी जताते हुए जांच के निर्देश किए।
ब्लाक आसफपुर की एक महिला दाखिल खारिज न होने से परेशान दिखी जिसकी जांच कर कार्रवाई की बात आयुक्त महोदय के सामने  यह समस्या भी प्रकाश में आई कि लोगों को राशनकार्ड बनवाने के लिए चक्कर काटने पड़ रहे,और उनके राशनकार्ड अभी तक नही बने।
बिसौली के अधिवक्ताओं ने नव निर्माण तहसील भवन की बिल्डिंग में कार्य काम करने की मांग करते हुए कहा कि पुरानी तहसील की बिल्डिंग जर्जर हालत में है,वही आवास आयुक्त धीरज साहू ने नव निर्माण तहसील पहुंचकर निरीक्षण कर भवन की गुणवत्ता परखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *