बदायूँ: इंग्लिश मीडियम, निजी स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों, के विरोध में पुतला दहन कर विरोध किया ।
बदायूँ: युवा मंच संगठन के द्वारा दातागंज विधानसभा प्रभारी अभयराज गुप्ता एवं दातागंज नगरपालिका की कार्यकारिणी के नगरध्यक्ष सार्थक गुप्ता के नेतृत्व में दातागंज के संगठन कार्यालय पर बैठक कर इंग्लिश मीडियम, निजी स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों, के विरोध में पुतला दहन कर विरोध किया गया ।
इस मौके पर संगठन के आवंला लोकसभा उपाध्यक्ष आदित्य गुप्ता एवं सार्थक गुप्ता ने साफ तौर कहा कि अगर प्राइवेट कॉलेजों के संचालकों ने छात्रों का शोषण किया तो संगठन बड़े स्तर पर आवंला लोकसभा एवं दातागंज नगर में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगा । जल्द ही आवांला के सांसद महोदय एवं दातागंज के विधायक महोदय को इंग्लिश मीडियम स्कूलों, निजी प्राइवेट स्कूलों की करतूतों के बारे मे माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार, एवं उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री महोदय के सम्बोधन में ज्ञापन सौंपा जायेगा, की किस तरह इन स्कूलों ने सरकार की गाईड लाईनों पर पानी फेर कर कैसे छात्रों का शोषण कर रहें, पूरे जिले में संगठन के माध्यम में विरोध प्रदर्शन संगठन अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता जी के साथ तबतक किया जाता रहेगा जब तक संचालक अपनी कार्य प्रणाली सरकारी गाईड लाइनों पर नही चलायेंगे, इन स्कूलों से सांठगांठ कर कमीशनखोर बुकसेलरो, ड्रेस माफियाओं ने ऐसा जाल बुन रखा है मजबूरन इन स्कूलों में पड़ने वाले बच्चों के अभिभावकों इनके जल में फंसने को मजबूर होना पड़ता है । एनसीआरटी की बुकों को नाम के दो विषयों में लागू कर दिया जाता है, निजी स्कूल मनमानी फीस बसूल रहे है, प्राइवेट स्कॉलो को इतना बीआईपी कोटे के तहत रखा जाता है कोई भी इन संचालकों से बात नही कर सकता है पूरी सिक्युरिटी का बंदोबस्त है फूल गुंडागर्दी का आलम है फूल मनमानी हो रही है जो संगठन बर्दाश्त नही करेगा, जल्द पूरे जनपद में इस स्कूलों के माफिया राज का पर्दाफाश होगा ।
इस मौके पर अभय राज गुप्ता, सार्थक गुप्ता, अंकित गुप्ता, अनुभव गुप्ता , हर्षित गुप्ता, आदित्य गुप्ता, विष्नु यादव ,सुदेश तोमर, आशीष कुमार सिंह , वरुण अग्रवाल, राहुल गुप्ता, रवि कुमार, दिवाकर सिंह आदि रहे ।