बदायूँ: इलैक्ट्रॉनिक मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी, मुकदमा दर्ज/एक किलो वाट के कनेक्शन पर सात किलो वाट की बिजली व्यय

बदायूँ : सोमवती निवासी नैथुआ के पति की मिट्टी की धांग में दबकर मृत्यु हो जाने पर व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत दो लाख रुपए का चेक देकर सहायता प्रदान की गई। ज्ञानवती एवं मीरा निवासी वहवलपुर ने शिकायत की कि उसकी भूमि पर ज्ञानचंद्र निवासी सादपुर गुलफाम, राकेश निवासी भगतपुर की भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। डीएम ने एसएचओ सहसवान को एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विद्युत चोरी की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता विद्युत को विवेक रस्तोगी के घर भेज कर जांच कराई। जांच में विद्युत मीटर में चिप नहीं पाई गई तथा सील टूटी मिली, घर में दो एसी सहित अन्य बिजली के उपकरण भी मिले, लेकिन कनेक्शन एक ही किलोवाट का है, जांच करने पर पाया गया कि बिजली सात किलो वाट से व्यय की जा रही है। इसमें दोषी पाए जाने पर विवेक रस्तोगी के खिलाफ इलैक्ट्रॉनिक किट से छेड़छाड़ की धारा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहसवान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। डीएम ने दूसरे क्षेत्र के लेखपाल कानूनगो एवं थानेदार को मौके पर भेज कर भूमि विवादों में दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का निस्तारण कराएं। समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के 153 मामले डिफॉल्ट पाए जाने पर डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को तहसील सहसवान में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जन शिकायतों को सुना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान के चिकित्सा अधीक्षक गोविंद स्वर्णकार ने शिकायत की सत्य प्रकाश सैनी निवासी सहसवान के मुझसे अक्सर पैसा मांगते रहते हैं पैसा न देने पर नाराज होकर बार-बार जन सूचना अधिकार के तहत सूचनाएं मांगते रहते हैं। डीएम ने एस एच ओ सहसवान को एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शीला निवासी जमालपुर पियरी ने शिकायत की एलडीबी बैंक में वर्ष 2004 में 56 हजार रुपए का कर्ज लिया था, जो अब ब्याज सहित तीन लाख 50 हजार रुपए हो गए हैं। डीएम ने बीडीओ दहगवां को बैंक में भेजकर जांच कराई तो एक मुश्त सहायता में एक लाख 22 हजार जमा करके मामले को निस्तारण किया जा चुका है। संपूर्ण समाधान दिवस में खाद्यान्न, विद्युत, कृषि एवं समाज कल्याण सहित आदि विभागो से कुल 144 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि शौचालय, आवास, पैमाइश, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सहित अन्य शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण करें और डिफॉल्ट की श्रेणी में न जाने दें। शिकायतों को निस्तारण करने के बाद पोर्टल पर अपलोड करने से पूर्व शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण मे लापरवाही न करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सहसवान नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नेमी चंद्रा, जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी, पीडी डीआरडीए राम सिंह, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *