बदायूँ: एक व्यक्ति एक व्रक्ष लगाओ महाअभियान शुरू: आमिर सुल्तानी

बदायूँ:  शिक्षित युवा वर्ग संगठन की ओर से महा आगाज़ पौधारोपण “एक इंसान एक वृक्ष” का शुभारंभ छोटे सरकार की दरगाह, अंबेडकर पार्क , बड़े सरकार की दरगाह, बालाजी मंदिर, से पौधारोपण करके किया गया। इस मौके पर संगठन के संस्थापक आमिर सुल्तानी ने अभियान का परिचय कराते हुए कहा कि ईश्वर ने हमें जीवन यापन करने के लिए अनेक सुंदर उपहार दिये गये हैं। उनमें से पेड़ हमारे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण उपहार हैं।

हमारे स्वास्थ्य एवं समृद्धि का पेडों से बहुत गहरा सम्बन्ध है। पेड़ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों तरह से हमारे लिए अत्यंत उपयोगी हैं हम शहर के सभी नागरिकों को अपील करते हैं कि एक “”एक इंसान एक वृक्ष” इस अभियान में हिस्सा बने और कम से कम एक वृक्ष अपने बुजुर्गों के नाम से लगाएं। इसके बाद संगठन के जिला अध्यक्ष श्री सरफराज अब्बासी ने कहा कि जिस क्षेत्र में पेड़ पौधों की बहुतायत होती हैं वहां अच्छी बारिश होती है जिससे सूखे से बचाव होकर अर्थव्यवस्था को गति मिलती हैं। अच्छी फसल होती है। किसानों को उपज का ज्यादा मूल्य मिलता है। अतः हमें हमेशा पेड़ काटने में शामिल होने के बजाय पुराने पेड़ों के संरक्षण तथा नये पेड़ लगाने में योगदान देना चाहिये। इसलिए संगठन शहर बदायूं में कम से कम 5000 पेड़ लगाने का संकल्प लेता है इसके बाद वीरेंद्र जाटव ने कहां की यह शिक्षित युवा वर्ग संगठन की अच्छी पहल है इसमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए और इस अच्छे कार्य को बढ़ावा देना चाहिए वृक्षारोपण करने वालों में शमशाद हुसैन सिद्दीकी, नाज़ली खान ,शहवाज़ अन्सारी, अनस अहमद ,जुनैद शोएब , गुडडू अली, रेहान अहमद, नमू भाई,छोटू भाई,सुमित साहू, राकेश मौर्य,शारिक अली, ताहिर अंसारी, मोहम्मद शोएब ,सुबोध यादव, राजेश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.