बदायूँ: एक व्यक्ति से नहीं होगा गांव का विकास, सब लोग मिलकर करें कार्य

बदायूँ : भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल से 5 मई तक चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गांवों में खुली बैठककर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। लोग अपने घरों में कूड़ादान रखे। गंदगी को इधर उधर न फेकें। अपने आसपास साफ-सुथरा एवं सुंदर वातावरण बनाए। घरो में बनें शौचालय का ही प्रयोग करें। कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करने न जाए।
मंगलवार को विकासखण्ड उझानी के अंतर्गत ग्राम छतुईया में स्वच्छ भारत एवं पेयजल मंत्रालय के जनपद के नोडल अधिकारी एसके बसु,भारत सरकार के वित्त एवं प्रत्यक्षकर के निदेशक तथा जनपद के नोडल अधिकारी लोकेश शर्मा एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में खुली बैठक आयोजित की गई। एसके बसु ने कहा कि बदायूँ के लोग अच्छा कार्य करें, जिससे बदायूँ का नाम रोशन हो। सभी लोग अपना कार्य करने में पीछे न हटे। कार्य को समय से और अच्छे ढंग से करें। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति गांव का विकास नहीं कर सकता इसीलिए सब लोग मिलकर कार्य करें तभी गांव का विकास होगा। लोकेश शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सारी योजनाएं आपके लिए बनी है योजनाओं का लाभ पाने के लिए जागरूक होना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि कोई बाहर से आकर आपकी समस्याओं को दूर नहीं करेगा। इसके लिए आपको शिक्षित होना अति आवश्यक है और अपने अधिकारों को जाने। जिलाधिकारी ने लोगों को स्कूल चलो अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सामूहिक विवाह एवं शादी अनुदान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्रधानमंत्री जनधन, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा, राष्ट्रीय पोषण मिशन, उजाला, स्वच्छ भारत मिशन,मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री उज्जवला, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व, हरीतिमा, प्रधानमंत्री कौशल विकास, भाग्यलक्ष्मी, सबरी संकल्प, फसली ऋण मोचन एवं स्वच्छ पेयजल योजनाओं के संबंध में विस्तार से खुली बैठक में गांव के लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, एलडीएम श्याम पासवान, उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, पीडी रामसिंह एवं खंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.