बदायूँ: एक सप्ताह में प्रस्तुत करें दावे, आपत्तियां और सुझाव

बदायूँः  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन एवं समभाजन के उपरांत प्रकाशित मतदेय स्थालों की आलेख्य सूची तथा मतदेय स्थलों के संबंध में  प्रात आपत्ति मत एवं सुझावों पर विचार विमर्श किया गया।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ मतदेय स्थलों के आपत्ति एवं सुझाव के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भौतिक सत्यापन एवं समभाजन के निर्देश दिए गए है। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम सीमा 1400 तक रखने की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऐसे मतदेय स्थलो जहां पर मतदाताओं की संख्या 1300 से अधिक है, ऐसे मतदेय स्थलों के मतदाताओं के समायोजन की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि इसके साथ ही ऐसे  मतदेय स्थलों जहां पर मतदाताओं की संख्या 1200 से 1300 तक है उनके मतदाताओं को भी अन्य निकटतम मतदेय स्थलों में समायोजन अथवा आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अंतर्गत आवश्यकतानुसार नए मतदेय स्थल के गठन हेतु प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन एवं संभाषण के उपरांत मतदेय स्थलों के समायोजन एवं नए प्रस्तावित मतदेय स्थलों की एक सूची का प्रकाशन हो चुका है इसके अंतर्गत जनपद के समस्त सांसद विधायक तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकारियों को अनुरोध के साथ उपलब्ध कराई जा चुकी है कि मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची के संबंध में यदि कोई आपत्ति/सुझाव हो तो एक सप्ताह के अंतर्गत लिखित रूप में निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं, ताकि समय से विचार विमर्श उपरांत निस्तारण कर मतदेय स्थलों की सूची को अंतिम रुप दिया जा सके।
उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 131 नए बूथ प्रस्तावित किए गए है। दो मतदेय स्थल अन्य मतदेय स्थलों में एकीकृत किए गए हैं। जनपद में कुल 129 बूथ बढ़ने के उपरांत कुल बूथों की संख्या 2556 हो गई है। मतदेय स्थलों में संशोधन के संबंध में जनप्रतिनिधियों द्वारा अब तक कुल 86 मतदेय स्थलों के संबंध में दावे आपत्तियां सुझाव प्रस्तुत किए गए है, जिनमें जांच के बाद 15 मतदेय स्थलों के प्रस्ताव स्वीकृत, 20 अस्वीकृत तथा 51 मतदेय स्थलों से संबंधित सुझाव जांच की प्रक्रिया के अंतर्गत है। उन्होंने बताया कि दावे आपत्तियां सुझाव के निस्तारण की अद्यतन स्थिति की सूची संबंधित मतदेय स्थल, ग्राम का नाम एवं प्रस्तुत प्रस्ताव तथा उनके निस्तारण की स्थिति के विवरण सहित जनप्रतिनिधिओं के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई गई। प्रकाशित मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची के संबंध में अब तक प्राप्त दावे-आपत्ति सुझाव के संबंध में बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित किए गए। उन्होंने बताया कि आलेख्य सूची एवं तत्क्रम में प्राप्त होने वाले दावे आपत्ति सुझाव पर विचार विमर्श एवं तदनुसार निस्तारण के उपरांत मतदेय स्थलों की सूची को अंतिम रुप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.