बदायूँ: एसएसपी अशोक कुमार ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान।
बदायूं मे एसएसपी अशोक कुमार ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया साथ ही अवैध रुप से बैठाई गयी सवारियों कॊ चेतावनी दी पर चालकों पर जुर्माना लगाया और गाडियों के पायदान भी कटबाये
बदायूं एसएसपी अशोक कुमार आज डग्गामार वाहनों के खिलाफ खुद सड़कों पर उतरे और कारवाही की उन्होने कोतवाली क्षेत्र दातागंज मे डग्गामार वाहनों के पायदान पर खड़े होकर यात्रा कर रहे यात्री कॊ भी चेतावनी दी और पायदानों कॊ कटवाकर डगामार वाहनों का चालान कर जुर्माना बसूला एसएसपी अशोक कुमार ने बताया की बदायूं पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है आये दिन डग्गामार वाहन पायदानों पर खड़े होकर यात्रा कराते है जिससे आये दिन सड़क हादसे होते है और लोगों की जान जाती यातायात नियम का पालन कराने के लिये यह अभियान लगातार जारी रहेगा