बदायूँ: एसएसपी द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
बदायूँ: आज एसएसपी आशोक कुमार द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा व प्रभारी लाइन अवध सिंह द्वारा परेड का संचालन किया गया एसएसपी द्वारा परेड का निरीक्षण किया समस्त थाना प्रभारी व उनके हमराह व समस्त पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी मय कार्यालय फोर्स भी परेड में मौजूद पाया गया पुलिस लाईन परिसर का निरीक्षण किया गया पुलिस लाइन,बदायूॅ में भोजनालय,आरक्षी बैरक,एमटी शाखा,एवं पुलिस लाईन परिसर में बने आवासों के आस पास साफ- सफाई हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस लाईन से जुडे इत्यादि स्थानों का भी निरीक्षण किया गया साफ-सफाई हेतु लाईन प्रभारी को निर्देशित किया।