बदायूँ: एसएसपी ने ई-चालान सुविधा का शुभारम्भ किया ।

बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार आईपीएस द्वारा पुलिस लाइन सभागार बदायूँ में समस्त स्थानों पर नियुक्त प्रभारी कार्यालय उप निरीक्षक व उ0नि0 यातायात की मय टीम के गोष्ठी की गई ।

गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, समस्त थानों के कार्यालय प्रभारी उपनिरीक्षक मौजूद रहे । बताया गया कि कार्यालय के रखरखाव को नियमित चेक कर कार्य सुचारु रुप से चलना चाहिए । किसी प्रकार का कोई अवरोध पैदा ना हो थाना कार्यालय के रजिस्ट्रान को पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया तत्पश्चात जनपद में ई-चालान को लागू करने हेतु HDFC के पदाधिकारियों द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिस का शुभारम्भ महोदय द्वारा किया गया ।HDFC के पदाधिकारी  दिल्ली से आये सिद्धार्थ गुप्ता (क्लस्टर हैड HDFC) व विवेक अग्रवाल शाखा प्रबंधक HDFC बैंक बदायूं मय समस्त स्टाफ के साथ महोदय का स्वागत कर कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए ई-चालान मशीन के बारे में पूर्ण जानकारी देकर जनपद के समस्त थानों से आए उपनिरीक्षक गणों को मशीन के संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया गया जो अपने अपने थानों पर पहुंच कर  मशीन के बारे में जानकारी प्रदान कराएंगे । जनपद में चालान करने के लिए 25 मशीनें प्रदान की गई हैं जो समस्त थानों पर पहुंच कर वाहन चेकिंग के दौरान ई-चालान हेतु कार्यरत रहेंगी । वाहन चेक करते समय अपूर्ण पाए जाने पर वाहन के चालक ई-चालान के माध्यम से मौके पर ही अपना नगद जुर्माना अदा कर सकते हैं । यह सुविधा डेबिट कार्ड आदि से होगी । चेकिंग के दौरान यदि किसी वाहन चालक के गलत पाये जाने पर जुर्माना अदा करने हेतु रुपया नहीं हो तब ऐसी स्थिति में ई-चालान मशीन द्वारा जुर्माना अदा किया जाएगा तथा यह मशीन पूर्णतः ऑटोमैटिक है जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कार्यलय से जुड़ी है । ई-चालान मशीन पर होने वाले चालान का ब्यौरा एसएसपी महोदय के पास साप्ताहिक आयेगा । कार्यशाला की समाप्ति पर प्रशिक्षण में आये उ0नि0गणों को दो-दो चालान आज ही करने हेतु आदेशित किया गया तथा आज दो उ0नि0गणों के साथ एक HDFC प्रशिक्षक भी मौजूद रहने के लिये निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.