बदायूँ: एस डी एम सदर के आदेश पर हुआ मुकददमा दर्ज। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। नगर में पार्किग शुल्क के नाम पर काफी समय से अवैध वसूली चल रही थी।आज एक गाड़ी ड्राईवर ने जिलाधिकारी महोदय को दूरभाष पर सूचना देकर कहा कि नगर में पार्किंग ठेके के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।सूचना पर जिलाधिकारी महोदय ने कार्यवाही करते हुए एस०डी०एम० सदर को भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार आज रहीस अहमद पुत्र साविर निवासी सहसवान गंजडुंडवारा जिला कासगंज से दहेज का सामान लेकर सहसवान जा रहा था कि तभी उसे उझानी अढ़ौली रेलवे क्रॉसिंग पर अवैध पार्किंग शुल्क लेने वालों ने उसे रोक लिया और जबरन उसकी 200 रुपये की रसीद काट दी।उसने पार्किग ठेका वसूलने वालों से कहा भी कि मैं बाहर से दहेज का सामान लेकर आ रहा हूं लेकिन पार्किंग शुल्क वसूलने वालों ने उसकी एक न सुनी।इसके बाद चालक रहीस अहमद ने जिलाधिकारी महोदय के दूरभाष पर इसकी शिकायत की इस पर जिलाधिकारी महोदय ने फौरन कार्यवाही करते हुए एस०डी०एम० सदर पारसनाथ को मौके पर भेजा और एस०डी०एम० ने मौके पर जाँच की और अवैध वसूली कर रहे नरेन्द्र कुमार पुत्र भीकम ग्राम बुर्रा निवासी के विरूद्ध मुकद्दमा संख्या 278/18 धारा 385 आई पी सी के अंर्तगत प्रथम सूचना रिपोर्ट कोतवाली उझानी में दर्ज करा दी गयी है।अवैध पार्किंग वसूली करने वाले नरेन्द्र कुमार को भी थाने ले आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *