बदायूँ: ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर
बदायूँ : अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, क्रिष्चियन, सिख, बौध, जैन,पारसी एवं यहूदी) के छात्र/छात्राओं हेतु संचालित केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति(प्री-मैट्रिक/पोस् ट-मैट्रिक /मैरिट-कम-मीन्स) योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिये ऑन लाइन आवेदन हेतु निर्धारित समय सारणी के अनुरूप चरणबद्ध क्रियान्वयन एवं भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुरूप क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार की वेबसाइट स्कॉलरशिप्स डॉट जीओवी डॉट इन में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध साफ़टवेयर में दी गयी व्यवस्था के अन्तर्गत फ़्रेष एवं रिन्यूवल छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2018 निर्धारित है। उक्त प्रकार की छात्रवृत्ति के आवेदन-पत्रों को ऑनलाईन किये जाने की प्रगति अत्यन्त धीमी है अर्थात अब तक बहुत कम संख्या में आवेदन-पत्र ऑनलाईन किये गये हैं। अतः उक्त के सम्बन्ध में समस्त महाविद्यालयों/विद्यालयों/मदरसों के प्रबन्धक /प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विद्यालयों/मदरसों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं कों केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति आवेदन-पत्र ऑनलाईन करने हेतु प्रोत्साहित करें ताकि अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकाधिक छात्र/छात्राओं को षासन की मंशानुसार छात्रवृत्ति योजना का शत-प्रतिशत लाभ प्रदान कराया जाना सम्भव हो सके।