बदायूँ: कन्सोर्शियम ऋण योजना का लाभ उठाएं लाभार्थी
बदायूँ : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राट्रपिता महात्मा गॉधी जी की 150वीं जयन्ती पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बैंक कन्सोर्शियम ऋण योजना के अन्तर्गत वित्तपोषित इकाइयों हेतु एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है जिसमें इकाईयों को ऋण पर दण्डात्मक ब्याज माफी का प्राविधान है। उक्त योजना का लाभ लेने हेतु इकाई को मूलधन के साथ साधारण ब्याज जमा करना होगा। यह योजना 15 अगस्त 2018 से 6 माह के लिए लागू है। अतः उक्त योजना का लाभ लेने हेतु विस्तृत जानकारी/प्रस्ताव जमा करने हेतु जनपदीय कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी निकट पुरानी चुंगी, मौ0 शहवाजपुर बदायूॅ से सम्पर्क किया जा सकता है सम्पर्क दूरभाष न0 05832-220159 पर भी विस्तृत जानकारी लेते हुए उपरोक्त योजना का लाभ उठाया जा सकता है।