बदायूँ: कर की कम वसूली करने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज
बदायूँ : सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कर-करेत्तर की बैठक आयोजित की। लक्ष्य के सापेक्ष करों की कम वसूली करने वाले नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी। डीएम ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि तहसीलों में लंवित मुकदमों को समय से निस्तारित कराएं। सीलिंग की ज़मीन की फाइन दबाने वाले बाबू को प्रतिकूलप्रवृष्टि देने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर बैठक में एडीएम प्रशासन राम निवास शर्मा, एडीएम वित्त महेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सहित सभी एसडीएम एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।