बदायूँ: कस्तूरबा विद्यालयों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करलें प्रबंधक : डीएम
बदायूँः कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन, बिजली इनवर्टर, शौचालय, सुरक्षा, व्यवस्था बाउंड्री वाल आदि व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। एबीएसए प्रत्येक सप्ताह में अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करें।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन के साथ विद्यालय वार समीक्षा की। विद्यालयों में जलभराव शौचालय टपकती हुई छतें टूटी फूटी फर्श फर्नीचर आदि कमियां पाई गई। उन्होंने सभी वार्डन को निर्देश दिए कि समस्त विद्यालयों में बच्चों को खाने पीने रहने आदि की व्यवस्था में कहीं कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विद्यालय वार समीक्षा करते हुए जिला समन्वयक उमा सिंह को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में जो भी कमियां बताई गई है सभी कमियां एक सप्ताह के अंदर पूर्ण हो जानी चाहिए। डीएम ने कहा कि बच्चे बीमार पड़ते है तो तत्काल उसे पास के सीएचसी पीएचसी या जिला चिकित्सालय में 108 एंबुलेंस से लाया जाए और इलाज होने के बाद फिर से एंबुलेंस से उसे विद्यालय पहुंचाया जाए। पानी भर जाने वाले बाउंड्री वॉल टूटे, फर्श, टपकती हुई छतों की मरम्मत के लिए जेई डीआरडीए से स्टीमेट बनवाकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कर पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्वास्थ विभाग को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में अभी तक टीमों ने पहुंच कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया है वहां तत्काल पहुंच कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करें। ठेकेदार द्वारा खाद्य सामग्री घटिया उपलब्ध कराने की शिकायत पर ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि जांच कर घटिया सामान पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने के निर्देश दिए। डीएम ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का समय समय पर निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं।