बदायूँ: कांग्रेस कार्यालय पर युवक कांग्रेस की बैठक हुई।
बदायूँ: युवक कांग्रेस की एक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय जोगीपुरा में युवक कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष बदायूँ शफ़ी अहमद खान की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री ओमकार सिंह रहे बेठक को सम्बोधित करते हुए श्री ओमकार सिंह ने कहा कि आप काम कीजिये और बूथ स्तर तक अपनी कमेटी को गठित करे और हमारी तरफ से किसी भी तरह का कोई सहयोग चाहिए हो तो आप हमें बताएं और हम आपके साथ पूरे दम खम से है आप ये ना समझे कि आप सिर्फ फ्रंटल के अध्यक्ष हो आप ही कांग्रेस की एक मजबूत स्तंभ हो और आप लोग ही कांग्रेस को आगे ले जाने का सबसे ज्यादा सहयोग कर सकते हो चाहे वो सोशल मीडिया हो आपके आस पड़ोस हर जगह आप सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की नीतियों को आगे तक बढाओ और बताओ जिससे कि लोगो को कांग्रेस की नीतियों की जानकारी हो और इस झूटी बी जे पी सरकार को जड़ से उखाड़ फेखने का काम करे बेठक की अध्यक्षता कर रहे युवा कांग्रेस के बदायूँ अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि हमे एक जुट होकर मजबूती से कांग्रेस में युवा कांग्रेस का अहम योगदान देने के संकल्प लें और जो भी आज यह पे नियुक्त हुए है वे आज सबसे पहले अपने बूथ पर उसके बाद अपने वॉर्ड में एक मजबूत टीम बना के जल्द गठन कर जानकारी दे और हर सदस्य को मान सम्मान देने का काम करे और हम कामना करते है की आने वाले लोकसभा चुनाव में युवक कांग्रेस का एक महत्पूर्ण युगदान हो और आपको सुभकामनाये देते है आपके भविष्य के लिए हमे आशा और पूर्ण विश्वास है कि आप तन मन धन से युवा कांग्रेस के लिए काम करेंगे बेठक को संबोधित करते हुए एन एस यू आई के पूर्व अध्यक्ष श्री सौरभ सक्सेना ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियो को सुभकामनाये देते हुए हर तरह से सहयोग करने की बात कही एवं एक संघर्ष के साथ युवा कांग्रेस का मजबूत करने का अहम योगदान प्रदान करे मुख्य रूप से बेठक में मौजूद युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री गौरव सिंह राठौर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को सुभकामनाये देते हुए कहा कि आप लगन और मेहनत से काम करे जिससे कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से केंद्र की सत्ता में आये और आप लोगो को इसके लिए अभी से खूब मेहनत करनी होगी
युवक कांग्रेस लोकसभा बदायूँ की नई कमेटी इस प्रकार है अध्यक्ष शफ़ी अहमद, उपाध्यक्ष गौरव सक्सेना, सचिव ऋषभ सक्सेना, सचिव कदीर अहमद, मीडिया इंचार्ज शिवम वर्मा शहर अध्यक्ष चंद बाबू युवा कांग्रेस लोकसभा सदस्य सबलू खान, अज़हर अली
बैठक में युवक कांग्रेस लोकसभा सदस्य सबलू खान, अज़हर अली, मोहसिन, फरमान अंसारी, पंकज कुमार, राजेश, इन्तेजार, इस्तेखार, मोहम्मद
शदाब आदि मोजूद रहे सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को फूल माला पहना कर स्वागत किया