बदायूँ: कारागार से फरार बंदी की मजिस्टी्रयल जांच के निर्देश
बदायूँः जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय सहायक 17 मई, 2018 के द्वारा जिला कारागार बदायूं में विचाराधीन बंदी सुमित पुत्र रामवीर निवासी नवेनी गदरी थाना हजरत पुर गढ़ी जिला मुरादाबाद द्वारा 12 मई, 2018 को जेल से पलायन कर जाने तथा विचाराधीन बंदी चंदन उर्फ देवकीनंदन पुत्र दीनानाथ निवासी कुशहरा थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर द्वारा पलायन का असफल प्रयास करने की घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु नगर मजिस्ट्रेट को नामित किया गया है। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त घटना से संबंधित जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति एक जून, 2018 तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर नगर मजिस्ट्रेट के न्यायालयध्कार्यालय में उपस्थित होकर अपने बयान अंकित करा सकता है।