बदायूँ: किसानों की आय 2022 तक की जाएगी दोगुनी: डीएम
बदायूँ : भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल से 5 मई तक चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत किसान कल्याण दिवस पर समस्त विकासखंडों में मेले का आयोजन कर किसानों को कृषि संबंधी जानकारी दी गई। मेले में किसानों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मेले में पशु चिकित्सा विभाग की ओर से कैंप लगाकर पशुओं का नि:शुल्क उपचार किया गया। किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के हिसाब से खेतों में उर्वरको का प्रयोग करें। कृषक अपनी फसल का बीमा अवश्य कराएं।
बुधवार को विकासखण्ड म्याऊं तथा उसवां मे किसान कल्याण दिवस पर कृषि सूचना सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम तथा नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटैशन योजना अंतर्गत एण्ड टेक्नोलॉजी किसान कल्याण कार्यशाला का मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा जब तक देश का खुशहाल नहीं होगा तब तक देश में खुशहाली नहीं आएगी। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के मार्ग पर चलकर विकास कर रही है। सभी लोग मिलकर अपने दायित्वों को सही ढंग से निभाना प्रारंभ कर दें तो भारत देश फिर से विश्व गुरु बन जाएगा। सब लोग मिलकर कार्य करें तभी गांव का विकास होगा। सारी योजनाएं आपके लिए बनी है योजनाओं का लाभ पाने के लिए जागरूक होना बहुत जरुरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं का लाभ पाने के लिए हर व्यक्ति शिक्षित होना अत्यावश्यक है सभी लोग अपने बच्चों को विद्यालय भेज कर शिक्षित करें तभी पूर्णतया योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। लोगों प्रधानमंत्री जनधन, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री फसल बीमा, राष्ट्रीय पोषण मिशन, उजाला, स्वच्छ भारत मिशन,मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री उज्जवला, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व, प्रधानमंत्री कौशल विकास, फसली ऋण मोचन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की की विस्तार से लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, एलडीएम श्याम पासवान एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके जादौन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे