बदायूँ: किसानों को कीटनाशक, कृषियन्त्र कराए जाएंगे उपलब्ध
बदायूँ : उप कृषि निदेशक डॉ रामवीर कटारा ने अवगत कराया कि प्रशिक्षित योजना के अंतर्गत जनपद में निवास करने वाले स्नातक बेरोजगार, कृषि व्यवसाय प्रबंधन स्नातक जो कृषि एवं सहबद्व विषयों यथा-उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन आदि को प्रशिक्षित कर उन्हें योजना के निर्धारित प्राविधानों से लाभान्वित कराकर रोजगार सृजन कराने एवं क्षेत्रीय कृषकों को उन्नत कृषि निवेशकों की उपलब्धता तथा तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। अभ्यर्थी को केंद्र स्थापना हेतु आयु 40 वर्ष अधिकतम अनुसूचित जाति एवं जनजाति महिलाओं को 5 वर्ष की छूट अधिकतम। यह योजना मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक है इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पादकों के लिए हर ब्लॉक में एक-एक कृषि केंद्र (एग्री जंक्शन) वन स्टॉप शॉप समस्त सुविधाऐं उच्च गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक, जैव उर्वरक, सूक्ष्म तत्व, वर्मी कंपोस्ट, कीटनाशक कृषि यंत्रों आदि को सेवाएं किसानों को उपलब्ध कराने हेतु योजना में प्राविधानिक अनुदान की सुविधा भी दी जाएगी। जनपद के समस्त कृषि स्नातक बेरोजगार इच्छुक अभ्यार्थी 15 जून तक शाम 4 बजे तक कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप किसी भी कार्य दिवस में उप कृषि निदेशक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।