बदायूँ:  किसानों को  4817  मृदा स्वास्थ्य कार्ड  वितरित किए जाएंगे

बदायूँः  कृषि उप निदेशक अशोक कुमार यादव ने अवगत कराया है कि कृषि रक्षा एवं अनुसंधान द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि 25 एवं 26 मई को मृदा स्वास्थ्य वितरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें 14 पर्यवेक्षीय अधिकारी, नोडल अधिकारी तथा कर्मचारी गांवों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण हेतु  तैनात किए गए हैं। नामित अधिकारी संबंधित ग्राम के सार्वजनिक स्थल राजकीय विद्यालय, सामुदायिक विकास केंद्र  तथा  पंचायत घर आदि स्थानों पर प्रातः 11बजे से शाम 4 बजे तक मृदा स्वास्थ्य कार्डों का शत प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम का आयोजन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। वितरण के साथ-साथ क्षेत्रीय कर्मचारी अवशेष मृदा नमूना का संग्रहण करते हुए शतप्रतिशत संग्रहण का लक्ष्य भी पूर्ण करेगें। पर्यवेक्षीय अधिकारी अभियान दिवस पर अपने-अपने विकासखंड के कार्ड वितरण एवं नमूना  संग्रहण के लिए उत्तरदाई होंगे। क्षेत्रीय कर्मचारियों के संपर्क में अभियान दिवस पर नियंत्रण निरंतर बने रहे। नोडल अधिकारी के भ्रमण के समय यदि किसी क्षेत्र में शिथिलता पाई जाती है तो इसके लिए वे पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे। समस्त उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी जनप्रतिनिधियों सांसदों-विधायकों ब्लाक प्रमुख से वार्ता कर कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित करें। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी प्रत्येक अभियान दिवस की शाम 5 बजे तक प्रमाण पत्र इस आशय से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, कि उनके उपसंभाग मैं अब तक उपलब्ध शत प्रतिशत मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जा चुका है। इस विशेष अभियान में तहसील दातागंज के  तीन ब्लॉक समरेर दातागंज  एवं म्याऊं में 25 एवं 26 मई को 14- गांवों में 4817 किसानों को  मृदा परीक्षण  स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया जाएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.