बदायूँ: किसान अपने खोतों में फसल अवशेष न जलाएं
बदायूँः उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा राज्यमंत्री मुख्य अतिथि बीएल वर्मा एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्रत्येक तहसील स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होनें कहा कि किसान अपने खेतों में अवशेष न जलाएं। प्रत्येक तहसील स्तर पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रत्येक तहसील से कक्षा 9 से 12 तक के पोस्टर प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को प्रथम स्थान पाने वाले को 10 हजार द्वितीय स्थान पाने वाले को 7500 एवं तृतीय स्थान पाने वाले को पांच हजार रुपए शासन द्वारा सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में भेजे जाएंगे। उप निदेशक कृषि प्रसार रामवीर कटारा ने बताया कि किसानों को खेत में फसल अवशेष नहीं जलाने चाहिए। किसानों को अपने खेतों में फसल अवशेषों को मिट्टी पलटने वाले हल जा यूरिया डालकर मिटाने चाहिए। खेतों की उत्पादन शक्ति बढ़ती है और खेत में ज्यादा फसल का उत्पाद प्राप्त होता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, मुख्य विकास अधिकारी देव कृष्ण तिवारी, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।