बदायूँ: किसी दशा में नहीं पड़ने दी जाएगी नई परम्परा :डीएम
बदायूं : मोहर्रम तथा गणेश चतुर्थी आदि पर्वों के आयोजन पर कोई भी नई परम्परा कायम नहीं करने दी जाएगी। विभिन्न अवसरों पर निकलने वाले जुलूसों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। असमाजिक तत्वों और खुराफात करने वालों के साथ कोई रियायत न बरतते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सोमवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं एसएसपी अशोक कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एसडीएम, सीओ और थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने हिदायत दी कि आगामी आयोजनों एवं त्यौहारों पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पूर्ण सतर्कता और मुस्तैदी से अपनी अपनी डयूटी को अंजाम दें। जिलाधिकारी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा है कि फिलहाल शांति और कानून व्यवस्था तथा अपराध नियन्त्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने एसडीएम, सीओ, ईओ नगर पालिका एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि जुलूस के मार्ग पर स्वंय पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा ले लें कि रास्ते में विद्युत के झूलते तार एवं खुले ट्रांसफार्मर न हों साथ ही इन रास्तों पर साफ-सफाई एवं चूने की व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम लेखपाल गांव के संवेदनशील स्थानों की जानकारी अवश्य कर लें। छोटी-छोटी बातों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
एसएसपी अशोक कुमार ने त्यौहारों तथा दोनों धार्मिक आयोजनों के अवसर पर सभी के साथ समान व्यवहार करते हुए प्रत्येक दशा में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर गत वर्ष त्यौहारों में किसी न किसी कारण कोई विवाद हुआ हो ऐसे स्थानों पर एसओ स्वयं जाएं और खुराफातियों को मुचलका पाबन्द करें और आवश्यकता पड़े तो मुकददमा भी कायम कराएं। उन्होंने सभी थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों का एक बार पुनः निरीक्षण करा लिया जाए, कोई कैमरा खराब हो तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए। इस अवसर पर बैठक में एडीएम प्रशासन राम निवास शर्मा, एडीएम वित्त महेन्द्र सिंह, एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव तथा एसपी आरए डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सहित सभी एसडीएम, सीओ और एसओ मौजूद रहे।