बदायूँ: कृषकों को योजनाओं से करें लाभांवित।
बदायूँ : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना मोर ड्राप मोर क्राप अन्तर्गत जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण देव तिवारी एवं जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्यों सहित प्रधानमंत्री कृषि योजना मोर ड्राप मोर क्राप की समीक्षा बैठक आयोजित की। डीएम ने कहा कि ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम जनपद के डार्क जोन ब्लाक अम्बियापुर, इस्लामनगर, आसफपुर, सहसवान, बिसौली एवं उझानी में लगभग 80 प्रतिशत कार्यक्रम एवं शेष 20 प्रतिशत कार्यक्रम जनपद के अन्य विकास खण्डों में कराते हुए कृषकों को लाभान्वित किया जाए। लघु कृषकों हेतु प्रति हैक्टेयर 90 प्रतिशत अनुदान देय है। अन्य कृषकों/1.9 हैक्टेयर से अधिक भूमि क्षेत्रफल के कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान देय है। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार को भी निर्देशित किया गया कि वह अपने स्तर से कृषि तकनीकी सहायकों को कृषि फसल में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम लगाने हेतु कृषक पंजीकरण उद्यान विभाग में कराने हेतु निर्देशित करें। साथ ही जिला उद्यान अधिकारी आर0एन0 वर्मा को भी निर्देशित किया कि जनपद के कुल लक्ष्य 603 हैक्टेयर के सापेक्ष ड्रिप 233 हैक्टेयर, पोर्टेबिल स्प्रिंकलर 250 हैक्टेयर, मिनी स्प्रिंकलर 30 हैक्टेयर, माइक्रो स्प्रिंकलर 30 हैक्टेयर, रेनगन 60 हैक्टेयर अधिकतर डार्क जोन ब्लाकों में ही कराना सुनिश्चित करें।